Adani Hindenburg Case: अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने मंगलवार 2 जुलाई को जारी एक बयान में भारतीय मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की आलोचना की। हिंडनबर्ग ने कहा कि उसने पिछले साल अपनी एक रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप (Adani Group) के खिलाफ कथित फ्रॉड के जो मामले बताए थे, सेबी उन पर कार्रवाई करने में विफल रही। साथ ही उसने कहा कि उसे इस पूरे मामले में अदाणी ग्रुप के शेयरों को शॉर्ट करके महज 4 मिलियन डॉलर (करीब 34 करोड़ रुपये) का मुनाफा हुआ। हालांकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी और उसकी वैल्यूएशन एक समय 150 अरब डॉलर तक घट गया था।
