अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट से भारत में पहले जनवरी 2023 में तहलका मचाया था और अब एक बार फिर धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस बार टारगेट कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI चेयरपर्सन और उनके पति धवल बुच हैं, जिन्हें लेकर व्हिसलब्लोअर डॉक्युमेंट के आधार पर रिपोर्ट में बड़े खुलासे किए गए हैं। लेकिन साथ ही इससे एक बार फिर अदाणी ग्रुप के लिए हिंडनबर्ग का भूत जाग गया है क्योंकि बुच दंपति पर लगाए गए आरोप अदाणी समूह में पैसों की तथाकथित हेराफेरी से जुड़े हैं।