Get App

Hindustan Aeronautics Stocks: बीते 6 महीनों में 22% रिटर्न, सातवें आसमान में पहुंच सकती है स्टॉक की कीमत

एचएएल लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की ऑर्डरबुक 1,84,000 करोड़ रुपये है, जो इसके सालाना रेवेन्यू की छह गुना है। इससे भविष्य में कंपनी के रेवेन्यू को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं रह जाती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 10:48 AM
Hindustan Aeronautics Stocks: बीते 6 महीनों में 22% रिटर्न, सातवें आसमान में पहुंच सकती है स्टॉक की कीमत
कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर में 240 AL-31FP इंजन, 156 एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर्स और सुखोई-30MKI एयरक्राफ्ट शामिल हैं।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) का शेयर बीते 6 महीनों में करीब 22 फीसदी चढ़ा है। हांलाकि, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू सिर्फ 2 फीसदी बढ़ा। इसकी इंजन की कमी सहित कुछ दूसरी वजहें रहीं। एचएएल की सबसे बड़ी खासियत इसकी आर्डरबुक है। कंपनी की ऑर्डरबुक 1,84,000 करोड़ रुपये है, जो इसके सालाना रेवेन्यू की छह गुना है। इससे भविष्य में कंपनी के रेवेन्यू को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं रह जाती है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी को 1,02,000 करोड़ रुपये के नए कॉन्ट्रैक्ट्स और रिपेयरिंग के 17,500 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट्स मिले।

डिफेंस में आत्मनिर्भरता का सबसे ज्यादा फायदा HAL को

HAL के एग्जिक्यूशन में इम्प्रूवमेंट की उम्मीद है। कंपनी अपनी क्षमता बढ़ा रही है। इसने एक्सपोर्ट्स पर भी फोकस बढ़ाया है। इससे आगे ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है। सरकार देश में ही डिफेंस इक्विपमेंट के उत्पादन पर जोर दे रही है। इसका मतलब है कि जिन डिफेंस इक्विपमेंट का अब तक इंपोर्ट हो रहा था, उनका अब देश में ही उत्पादन होगा। इनमें लड़ाकू विमान भी शामिल हैं। इसका बड़ा फायदा Hindustan Aeronautics को मिलना तय है।

कंपनी की ऑर्डरबुक बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें