हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) का शेयर बीते 6 महीनों में करीब 22 फीसदी चढ़ा है। हांलाकि, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू सिर्फ 2 फीसदी बढ़ा। इसकी इंजन की कमी सहित कुछ दूसरी वजहें रहीं। एचएएल की सबसे बड़ी खासियत इसकी आर्डरबुक है। कंपनी की ऑर्डरबुक 1,84,000 करोड़ रुपये है, जो इसके सालाना रेवेन्यू की छह गुना है। इससे भविष्य में कंपनी के रेवेन्यू को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं रह जाती है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी को 1,02,000 करोड़ रुपये के नए कॉन्ट्रैक्ट्स और रिपेयरिंग के 17,500 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट्स मिले।