Get App

Hindustan Aeronautics Stocks: ऊंची उड़ान भरने को तैयार है एचएएल का स्टॉक, अभी निवेश करने पर हो सकती है मोटी कमाई

HAL Share Price: एचएएल के एक्सपोर्ट ऑर्डर्स भी धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इसकी वजह यह है कि दुनिया के कई देशों ने डिफेंस इक्विपमेंट्स खरीदने पर खर्च बढ़ाए हैं। उदाहरण के लिए यूरोपीय यूनियन (EU) ने डिफेंस के लिए 800 अरब यूरो के प्लान का ऐलान किया है। इसका HAL जैसी भारतीय कंपनियों को फायदा मिल सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 11:33 AM
Hindustan Aeronautics Stocks: ऊंची उड़ान भरने को तैयार है एचएएल का स्टॉक, अभी निवेश करने पर हो सकती है मोटी कमाई
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी को 1,02,000 करोड़ रुपये के मैन्युफैक्चरिंग और 17,500 करोड़ रुपये के रिपेयर कॉन्ट्रैक्ट्स मिले।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) की ऑर्डरबुक लगातार बढ़ रही है। प्रोजेक्ट पूरा करने के मामले में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। क्षमता बढ़ाने और एक्सपोर्ट पर फोकस की वजह से कंपनी की ग्रोथ शानदार रह सकती है। 31 मार्च, 2025 को खत्म फाइनेंशियल ईयर में एचएएल का रेवेन्यू 30,400 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले के फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का रेवेन्यू 30,381 करोड़ रुपये था। एलसीए और एएलएच की डिलीवरी कम रहने के बावजूद कंपनी का रेवेन्यू इतन रहा।

कंपनी की आर्डरबुक रेवेन्यू की छह गुनी

HAL इंजन उपलब्ध नहीं होने से LCA की डिलीवरी नहीं कर पाई। जनवरी 2025 में एक्सीडेंट का असर ALH के डिलीवरी शिड्यूल पर पड़ा। हालांकि, दूसरे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की डिलीवरी में इजाफा हुआ। इससे कंपनी के रेवेन्यू पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। अभी Hindustan Aeronautics की ऑर्डरबुक 1,84,000 करोड़ रुपये की है। यह कंपनी के सालाना रेवेन्यू का छह गुना है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी को 1,02,000 करोड़ रुपये के मैन्युफैक्चरिंग और 17,500 करोड़ रुपये के रिपेयर कॉन्ट्रैक्ट्स मिले।

एक्सपोर्ट पर फोकस का मिलेगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें