हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) की ऑर्डरबुक लगातार बढ़ रही है। प्रोजेक्ट पूरा करने के मामले में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। क्षमता बढ़ाने और एक्सपोर्ट पर फोकस की वजह से कंपनी की ग्रोथ शानदार रह सकती है। 31 मार्च, 2025 को खत्म फाइनेंशियल ईयर में एचएएल का रेवेन्यू 30,400 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले के फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का रेवेन्यू 30,381 करोड़ रुपये था। एलसीए और एएलएच की डिलीवरी कम रहने के बावजूद कंपनी का रेवेन्यू इतन रहा।
