HUL Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 निराश करने वाली रही। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एचयूएल का कंसालिडेट नेट प्रॉफिट 3.7 फीसदी गिरकर 2,464 करोड़ रुपये पर आ गया। यह मार्केट की उम्मीदों से कमजोर रहा। मनीकंट्रोल ने 12 ब्रोकरेजेज के बीच जो पोल कराया था, उसमें कंपनी को मार्च तिमाही में 2470 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था जो सालाना आधार पर 3.1 फीसदी अधिक है। रेवेन्यू की बात करें तो मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.5 फीसदी उछलकर 15,979 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंसालिडेटेड रेवेन्यू में होम केयर सेगमेंट की हिस्सेदारी 5,815 करोड़ रुपये की रही।