Get App

Hindustan Zinc OFS: पहले दिन 1.23 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, 6.3 करोड़ शेयरों के लिए लगी बोलियां

Hindustan Zinc Offer for Sale: वेदांता कह चुकी है कि वह 16-19 अगस्त तक 486 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर OFS के जरिए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में 14 करोड़ शेयर या 3.31 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। जून 2024 तिमाही के अंत तक वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक में 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि सरकार के पास 29.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 9:37 AM
Hindustan Zinc OFS: पहले दिन 1.23 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, 6.3 करोड़ शेयरों के लिए लगी बोलियां
Hindustan Zinc OFS के तहत 486 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के मुकाबले 494.54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोलियां मिलीं।

Hindustan Zinc OFS: अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के OFS (Offer for Sale) को 16 अगस्त को पहले दिन जोरदार रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पहले दिन नॉन-रिटेल निवेशकों ने 6.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 5,14,40,329 इक्विटी शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 6,36,05,891 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह पेशकश को 1.23 गुना या 137.39 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

बोली के लिए 486 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के मुकाबले 494.54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोलियां मिलीं। हिंदुस्तान जिंक की प्रमोटर वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार, 16 अगस्त को नॉन-रिटेल निवेशकों को कंपनी के 5,14,40,329 इक्विटी शेयर बेचने की पेशकश की थी। वेदांता ने कहा कि वह सोमवार, 19 अगस्त को रिटेल और नॉन-रिटेल निवेशकों को इक्विटी कैपिटल के 1.95 प्रतिशत या 8,23,04,527 तक इक्विटी शेयरों की अतिरिक्त पेशकश, ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तौर पर करेगी।

कर्ज कम करने में मिलेगी मदद

एनालिस्ट्स के मुताबिक, Hindustan Zinc की हिस्सेदारी बिक्री वेदांता लिमिटेड और इसकी पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के ऋणदाताओं और बॉन्डहोल्डर्स के लिए सकारात्मक है। कर्ज में कमी आने से वेदांता रिसोर्सेज पर ब्याज का बोझ कम हो जाएगा। इसके साथ ही, हिस्सेदारी बिक्री से वेदांता को हिंदुस्तान जिंक से भविष्य में मिलने वाले डिविडेंड में भी कमी आएगी, जो कई वर्षों से समूह की नकदी का स्रोत रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें