Hindustan Zinc OFS: अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के OFS (Offer for Sale) को 16 अगस्त को पहले दिन जोरदार रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पहले दिन नॉन-रिटेल निवेशकों ने 6.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 5,14,40,329 इक्विटी शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 6,36,05,891 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह पेशकश को 1.23 गुना या 137.39 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।
