Hindustan Zinc share price : डिस्काउंट पर ब्लॉक डील से हिंदुस्तान जिंक करीब 5 फीसदी टूटा है। आज ये शेयर वायदा का टॉप लूजर बना है। कंपनी के 1.89 फीसदी हिस्से के लिए ब्लॉक डील हुई है। इस लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 3848 करोड़ रुपए है। इस डील में प्रोमोटर वेदांता की हिस्सेदारी बेचने की खबरें हैं। कॉरपोरेट स्कैन में आज हिंदुस्तान जिंक के मैनेजमेंट से बातचीत हुई। कंपनी के बोर्ड ने राजस्थान में 12 हजार करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है। कंपनी उदयपुर स्थित देबारी में नया जिंक प्लांट लगाएगी। प्लांट की कुल मेटल उत्पादन क्षमता 250 kt होगी। 2030 तक इसकी उत्पादन क्षमता 2 Mn टन करने का लक्ष्य है। अगले 36 महीनों में कंपनी पूरा निवेश करेगी।