अनिल अग्रवाल के वेदांता (Vedanta) की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के बोर्ड की बैठक से पहले आज शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जून 2025 फिक्स हो चुका है। हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड की बैठक 11 जून को है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार कर सकती है, इसी उम्मीद ने शेयरों की चमक बढ़ा दी है। सिर्फ यहीं नहीं, इसकी पैरेंट कंपनी वेदांता के भी शेयर उछल गए हैं। आज वेदांता के शेयर बीएसई पर 2.22% की बढ़त के साथ ₹457.95 और हिंदुस्तान जिंक के शेयर 4.57% के उछाल के साथ ₹525.15 पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में वेदांता 2.98% उछलकर ₹461.35 और हिंदुस्तान जिंक 6.03% बढ़कर ₹532.50 पर पहुंच गया था।