Get App

डिविडेंड के इस ऐलान पर 6% चढ़ गया Hindustan Zinc, वेदांता के शेयरों में भी जोरदार खरीदारी

Hindustan Zinc Dividend: चांदी की बढ़ती चमक ने हिंदुस्तान जिंक के शेयरों की भी चमक बढ़ा दी है। यह देश में लिस्टेड इकलौती सिल्वर प्ले है। अब कंपनी डिविडेंड बांटने की तैयारी में है जिसका रिकॉर्ड डेट फिक्स हो चुका है। चेक करें इस पर फैसला कब होगा और रिकॉर्ड डेट क्या तय हुआ है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 3:50 PM
डिविडेंड के इस ऐलान पर 6% चढ़ गया Hindustan Zinc, वेदांता के शेयरों में भी जोरदार खरीदारी
अनिल अग्रवाल के वेदांता (Vedanta) की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के बोर्ड की बैठक से पहले आज शेयरों की खरीदारी बढ़ गई।

अनिल अग्रवाल के वेदांता (Vedanta) की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के बोर्ड की बैठक से पहले आज शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जून 2025 फिक्स हो चुका है। हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड की बैठक 11 जून को है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार कर सकती है, इसी उम्मीद ने शेयरों की चमक बढ़ा दी है। सिर्फ यहीं नहीं, इसकी पैरेंट कंपनी वेदांता के भी शेयर उछल गए हैं। आज वेदांता के शेयर बीएसई पर 2.22% की बढ़त के साथ ₹457.95 और हिंदुस्तान जिंक के शेयर 4.57% के उछाल के साथ ₹525.15 पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में वेदांता 2.98% उछलकर ₹461.35 और हिंदुस्तान जिंक 6.03% बढ़कर ₹532.50 पर पहुंच गया था।

Hindustan Zinc में Vedanta की कितनी हिस्सेदारी?

मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटर वेदांता की हिंदुस्तान जिंक में 63.42% हिस्सेदारी है। पिछले साल अगस्त में जब हिंदुस्तान जिंक ने हर शेयर पर ₹19 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था तो वेदांता को ₹5,091 करोड़ मिले थे। इसमें सरकार की भी 27.92% हिस्सेदारी है। ₹2 लाख से कम निवेश वाले निवेशकों यानी खुदरा निवेशकों की बात करें तो करीब 7 लाख रिटेल इंवेस्टर्स की इसमें 2.48% होल्डिंग है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें