Hitachi Energy stock price : हिताची में आज 8 फीसदी की तेजी है। दरअसल कंपनी का पावर ग्रिड के साथ रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांसमिशन लाइन का करार हुआ है। इसमें BHEL भी शामिल है। इसखबर पर पूरी डिटेल बताते हुए TV18 की वामाक्षी डोरिया ने कहा कि BHEL और हिताची एनर्जी का पावर ग्रिड से करार हुआ है। यह करार रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांसमिशन लाइन को लिए हुआ है। इस करार के तहत गुजरात के खावड़ा और महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिंग स्टेशन बनेंगे। यह कराह 800kV, 6,000 MW, 1,200 km HVDC (High Voltage Direct Current) ट्रांसमिशन लाइन के लिए हुआ। साल 2029 तक प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है।