Get App

Home First Finance Shares: ब्लॉक डील के बाद 4.5% उछले शेयर, ₹1307 करोड़ में बिक गई 10.6% हिस्सेदारी

Home First Finance Shares: होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 11 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के करीब 1.09 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की लगभग 10.6% हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह डील 1,190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पूरी हुई और इसकी कुल वैल्यू करीब 1,307 करोड़ रुपये रही

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 9:49 AM
Home First Finance Shares: ब्लॉक डील के बाद 4.5% उछले शेयर, ₹1307 करोड़ में बिक गई 10.6% हिस्सेदारी
Home First Finance Shares: जून तिमाही के अंत तक ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट्स BV के पास कंपनी में 10.64% हिस्सेदारी थी

Home First Finance Shares: होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 11 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के करीब 1.09 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की लगभग 10.6% हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह डील 1,190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पूरी हुई और इसकी कुल वैल्यू करीब 1,307 करोड़ रुपये रही।

इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों में 4.5 फीसदी से अधिक शानदार तेजी देखने को मिली। सुबह 9.40 बजे के करीब, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के शेयर 4.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,257 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के जरिए ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट्स BV ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है, जो वारर्बर्ग पिनकस की एक इकाई है। डील के टर्म शीट के अनुसार, इस लेन-देन के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इकलौती बुक रनर रही।

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही के अंत तक ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट्स बीवी के पास कंपनी में 10.64% हिस्सेदारी थी। वहीं, प्रमोटरों के पास कंपनी की 12.4% हिस्सेदारी। पिछले 12 तिमाहियों में प्रमोटरों ने धीरे-धीरे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें