Home First Finance Shares: होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 11 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के करीब 1.09 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की लगभग 10.6% हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह डील 1,190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पूरी हुई और इसकी कुल वैल्यू करीब 1,307 करोड़ रुपये रही।