Honasa Consumer Share: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में आज 28 नवंबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस समय यह स्टॉक BSE पर 251.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में खराब नतीजे जारी किए हैं, जिसके चलते इसके शेयरों में महज चार कारोबारी दिनों में ही 40 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई थी। हालांकि, आज की रिकवरी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,170 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 546.50 रुपये और 52-वीक लो 222.15 रुपये है।