Get App

Honasa Consumer के शेयरों में 10% का अपर सर्किट, खराब नतीजों के बाद करीब 40% टूट चुका था शेयर

Honasa Consumer को सितंबर तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 29 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 7 फीसदी घटकर 462 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 496 करोड़ रुपये रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:13 PM
Honasa Consumer के शेयरों में 10% का अपर सर्किट, खराब नतीजों के बाद करीब 40% टूट चुका था शेयर
Mamaearth Share: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में आज 28 नवंबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

Honasa Consumer Share: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में आज 28 नवंबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस समय यह स्टॉक BSE पर 251.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में खराब नतीजे जारी किए हैं, जिसके चलते इसके शेयरों में महज चार कारोबारी दिनों में ही 40 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई थी। हालांकि, आज की रिकवरी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,170 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 546.50 रुपये और 52-वीक लो 222.15 रुपये है।

सितंबर तिमाही में खराब रहे Honasa Consumer के नतीजे

होनसा कंज्यूमर ने सितंबर तिमाही में बेहद कमजोर नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को करीब 5 तिमाहियों के बाद पहली बार घाटा हुआ है। होनसा कंज्यूमर को सितंबर तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 29 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 7 फीसदी घटकर 462 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 496 करोड़ रुपये रही थी। इस बीच कंपनी का कुल खर्च 9 फीसदी बढ़कर 506 करोड़ रुपये रहा।

इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह कंपनी के प्रोजेक्ट 'नींव' को बताया जा रहा है, जिसके तहत कंपनी ने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर अधिक फोकस किया और इसके चलते इनवेंट्री में एडजस्टमेंट करना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें