Get App

Honasa Consumer Shares: NCLT ने इस योजना को दी मंजूरी, 14% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Honasa Consumer Shares: होनासा कंज्यूमर के शेयरों की पिछले साल 7 नवंबर 2023 को घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 324 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आईपीओ निवेशकों के लिए यह शानदार दांव साबित हुआ और फटाफट उन्हें शानदार रिटर्न मिला। आज की बात करें तो एनसीएलटी ने कंपनी की एक योजना को मंजूरी दे दी तो शेयर उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 4:36 PM
Honasa Consumer Shares: NCLT ने इस योजना को दी मंजूरी, 14% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर
Honasa Consumer को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, चंडीगढ़ से जस्ट4किड्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, फ्यूजन कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड और होनासा कंज्यूमर के विलय की योजना को मंजूरी मिल गई है।

Honasa Consumer Shares: मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (The Derma) और बीब्लंट (BBlunt) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसे एक कंपनी के विलय के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मंजूरी मिल गई है जिसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव कर दिया। इसके चलते शेयर 14 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। आज BSE पर यह 8.14 फीसदी की बढ़त के साथ 507.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.63 फीसदी उछलकर 537.85 रुपए तक पहुंचा था।

Honasa Consumer में कौन-सी कंपनी हो रही विलय?

होनासा कंज्यूमर को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, चंडीगढ़ से जस्ट4किड्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, फ्यूजन कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड और होनासा कंज्यूमर के विलय की योजना को मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। वर्ष 2010 में बनी जस्ट4किड्स दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बच्चों के प्लेस्कूल, स्कूल, हॉबी और स्पोर्ट्स क्लासेज, इवेंट्स, समर कैंप और वर्कशॉप की जानकारी मुहैया कराती है। वहीं फ्यूजन कॉस्मेटिक्स स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से जुड़े कारोबार में है। होनासा कंज्यूमर के बोर्ड ने 19 अप्रैल को विलय की इस योजना को मंजूरी दी थी।

कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें