Honasa Consumer Shares: मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (The Derma) और बीब्लंट (BBlunt) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसे एक कंपनी के विलय के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मंजूरी मिल गई है जिसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव कर दिया। इसके चलते शेयर 14 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। आज BSE पर यह 8.14 फीसदी की बढ़त के साथ 507.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.63 फीसदी उछलकर 537.85 रुपए तक पहुंचा था।