Get App

Hot stocks : अप्रैल में इन चार शेयरों पर लगाएं दांव, जल्द ही चमक जाएगी किस्मत

Stock picks: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को उम्मीद है कि वैश्विक अस्थिरता के बीच इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करेंगे। बाजार में स्टॉक-स्पेसिफिक कार्रवाई जारी रहेगी। बाजार की हालिया तेजी में अलग-अलग सेक्टरों की भागीदारी को देखते हुए उनकी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा स्टील और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन में खरीदारी की सलाह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 2:12 PM
Hot stocks : अप्रैल में इन चार शेयरों पर लगाएं दांव, जल्द ही चमक जाएगी किस्मत
ग्लेनमार्क फार्मा चार्ट का मंथली कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न जैसा दिखता है। छह महीने के करेक्शन के दौर के बाद एनगल्फिंग पैटर्न का बनना एक अच्छा संकेत है

Stock picks: 28 मार्च को नई (अप्रैल) सीरीज के पहले दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिकी टैरिफ की चिंता के चलते ऑटो और आईटी शेयरों के दबाव में रहने के साथ बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 191.51 अंक या 0.25 फीसदी नीचे 77,414.92 पर और निफ्टी 72.60 अंक या 0.31 फीसदी नीचे 23,519.35 पर बंद हुआ। वहीं, साप्ताहिक आधार पर देखें तो बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.5 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई । जबकि मार्च महीने के दौरान दोनों इंडेक्सों में 6 फीसदी की बढ़त हुई।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को उम्मीद है कि वैश्विक अस्थिरता के बीच इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करेंगे। बाजार में स्टॉक-स्पेसिफिक कार्रवाई जारी रहेगी। बाजार की हालिया तेजी में अलग-अलग सेक्टरों की भागीदारी को देखते हुए उनकी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा स्टील और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन में खरीदारी की सलाह है। इसके अलावा उनको ग्लेमार्क फार्मा भी पसंद है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ( Hindustan Aeronautics): धर्मेश शाह का कहना है कि इस स्टॉक में 3,948 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 4,750 रुपये के लक्ष्य के लिए 4,160-4,280 रुपये की रेंज में खरीदारी की जा सकती है। शेयर ने 100-वीक ईएमए से एक मजबूत रिबाउंड दिया है। इससे स्टॉक को आठ महीने की फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर उठने में मदद मिली है। खास बात यह है कि मौजूदा अप मूव बढ़ते वॉल्यूम का सपोर्ट है। इससे आगे और तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं।

टाटा स्टील (Tata Steel) : इस स्टॉक पर धर्मेश की सलाह है कि 153-159 रुपये की रेंज में 176 रुपये के लक्ष्य के लिए 146 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। नौ महीने के फॉलिंग चैनल से आया ब्रेकआउट करेक्शन खत्म होने का संकेत है। स्टॉक में अब अप अपट्रेंड की बहाली के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा,यूएस डॉलर इंडेक्स में गिरावट से भी मेटल शेयरों को सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें