Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

अगर निफ्टी 18500 के ऊपर जाकर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें 18604 और फिर उसके बाद 18750 का स्तर भी देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2022 पर 10:10 AM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18300 पर पहला सपोर्ट है। जबकि 17838 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है

वीकली चार्ट पर निफ्टी पिछले 5 हफ्तों से हायर हाई, हायर-लो फॉर्मेशन बनाए हुए हैं। ये इंडेक्स में तेजी कायम रहने का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर देखें तो निफ्टी पिछले कुछ दिनों से 18260-18442 के बीच घूम रहा है। जो शॉर्ट टर्म में बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर RSI इंडिकेटर 60 के ऊपर टिका हुआ। ये इस ओर इशारा कर रहा है कि बाजार में जोरदार तेजी आने की संभावना कायम है। अब निफ्टी के लिए 18500 पर पहली बाधा नजर आ रही है। अगर यह बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी 18604 के अपने लाइफ टाइम हाई की तरफ जाता दिख सकता है।

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18300 पर पहला सपोर्ट है। जबकि 17838 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है। निफ्टी के वर्तमान स्ट्रक्चर और दूसरे इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो इस बात के संकेत मिलते हैं कि अगर निफ्टी 18500 के ऊपर जाकर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें 18604 और फिर उसके बाद 18750 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी सबसे अच्छी रणनीति होगी,नई लॉन्ग पोजिशन के लिए 18259 पर स्टॉपलॉस रखें: अनुज सिंघल

आज की तीन शॉर्ट टर्म पिक्स, जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें