वीकली चार्ट पर निफ्टी पिछले 5 हफ्तों से हायर हाई, हायर-लो फॉर्मेशन बनाए हुए हैं। ये इंडेक्स में तेजी कायम रहने का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर देखें तो निफ्टी पिछले कुछ दिनों से 18260-18442 के बीच घूम रहा है। जो शॉर्ट टर्म में बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर RSI इंडिकेटर 60 के ऊपर टिका हुआ। ये इस ओर इशारा कर रहा है कि बाजार में जोरदार तेजी आने की संभावना कायम है। अब निफ्टी के लिए 18500 पर पहली बाधा नजर आ रही है। अगर यह बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी 18604 के अपने लाइफ टाइम हाई की तरफ जाता दिख सकता है।