Nifty में पिछले दो दिन सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा। इससे हायर लेवल पर डिमांड कम होने का संकेत मिलता है। हालांकि, ओवरऑल ट्रेंड स्ट्रॉन्ग है, क्योंकि निफ्टी अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इससे पता चलता है कि अभी एग्रेसिव शॉर्ट पॉजिशंस नहीं हैं। तेजी की स्थिति में रेसिस्टेंस 19,450 और 19,500 के बीच है। इसे पार करने में निफ्टी को दिक्कत हो सकती है। निफ्टी जब तक 19,200-19,500 के दायरे में रहता है, इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिख सकता है।