Get App

Hot Stocks: शार्ट-टर्म में ये 3 शेयर करेंगे मालामाल! दांव लगाने से पहले जान लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

Hot Stocks: सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 16 मई को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है निफ्टी इंडेक्स यहां से 22,350 से 22,400 की ओर बढ़ सकता है। हालांकि इंडेक्स को 22,400 के स्तर को पार करने में कुछ रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर नीचे आने पर, 22,150 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट का काम करेगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 7:10 PM
Hot Stocks: शार्ट-टर्म में ये 3 शेयर करेंगे मालामाल! दांव लगाने से पहले जान लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
Hot Stocks: भारती एयरटेल का शेयर शॉर्ट-टर्म में 1,385 रुपये तक जा सकता है

Hot Stocks: सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 16 मई को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार फिलहाल कंसॉलिडेशन के दौर में है। साथ ही वोलैटेलिटी इंडेक्स में पिछले 2 सत्रों से उछाल देखने को नहीं मिला है, जिसका थोड़ा सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है निफ्टी इंडेक्स यहां से 22,350 से 22,400 की ओर बढ़ सकता है। हालांकि इंडेक्स को 22,400 के स्तर को पार करने में कुछ रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर नीचे आने पर, 22,150 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट का काम करेगा।

इस बीच LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रुपक डे ने 3 स्टॉक्स सुझाए, जिन पर दांव लगाकर निवेशक शॉर्ट-टर्म में अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1. एंजल वन (Angel One)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका टारगेट प्राइस 2,900 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 2,600 रुपये पर लगाना है। डेली चार्ट पर दो दिनों के कंसॉलिडेशन के बाद स्टॉक में तेजी आई है, जो बुलिश संकेत है। इसके अलावा, इसने चार्ट पर 21-दिनों के एक्सपोंनेशिल मूविंग एवरेज (EMA) को पार कर लिया है, जो शॉर्ट-टर्म में स्टॉक का ट्रेंड पॉजिटिव रहने का संकेत है। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) भी बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। इसे देखते हुए इस शेयर को 2,700 रुपये पर खरीदने की सलाह दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें