Nifty ने बीते हफ्ते बुल्स को निराश किया, क्योंकि कई कोशिशों के बावूजद वे सूचकांक को नई ऊंचाई पर ले जाने में नाकाम रहे। निफ्टी 23 जून को 0.85 फीसदी गिरकर 18,650 अंक से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। निफ्टी के लिए 18,880 पर बाधा दिख रही है। लंबे समय के बाद डेली चार्ट पर बेयरिश गैप देखने को मिला। शॉर्ट टर्म में बुलिश मोमेंटम सुस्त पड़ा है। कीमतें अहम सपोर्ट लेवल से थोड़ा ही उपर बंद हुई हैं। ये 20-डे EMA (18,641) के भी थोड़ा ही ऊपर क्लोज हुई हैं। इससे पहले इस लेवल ने करेक्शन के दौरान बड़े सपोर्ट के रूप में काम किया है। यह आवर्ली चार्ट पर देखे गए 'बेयरिश डॉबल टॉप' पैटर्न से मिलता है।