Get App

Hot Stocks : डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और Dabur India के शेयरों में निवेश से शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई

निफ्टी के लिए 18,880 पर बाधा दिख रही है। लंबे समय के बाद डेली चार्ट पर बेयरिश गैप देखने को मिला। शॉर्ट टर्म में बुलिश मोमेंटम सुस्त पड़ा है। कीमतें अहम सपोर्ट लेवल से थोड़ा ही उपर बंद हुई हैं। ये 20-डे EMA (18,641) के भी थोड़ा ही ऊपर क्लोज हुई हैं। इससे पहले इस लेवल ने करेक्शन के दौरान बड़े सपोर्ट के रूप में काम किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2023 पर 8:50 PM
Hot Stocks : डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और Dabur India के शेयरों में निवेश से शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई
बुल्स के फिर से कंट्रोल हासिल करने के लिए करेंट लेवल से अपवार्ड मूवमेंट शुरू होना जरूरी है। हालांकि, अगर 18,600-18,650 का लेवल टूट जाता है तो हमें और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Nifty ने बीते हफ्ते बुल्स को निराश किया, क्योंकि कई कोशिशों के बावूजद वे सूचकांक को नई ऊंचाई पर ले जाने में नाकाम रहे। निफ्टी 23 जून को 0.85 फीसदी गिरकर 18,650 अंक से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। निफ्टी के लिए 18,880 पर बाधा दिख रही है। लंबे समय के बाद डेली चार्ट पर बेयरिश गैप देखने को मिला। शॉर्ट टर्म में बुलिश मोमेंटम सुस्त पड़ा है। कीमतें अहम सपोर्ट लेवल से थोड़ा ही उपर बंद हुई हैं। ये 20-डे EMA (18,641) के भी थोड़ा ही ऊपर क्लोज हुई हैं। इससे पहले इस लेवल ने करेक्शन के दौरान बड़े सपोर्ट के रूप में काम किया है। यह आवर्ली चार्ट पर देखे गए 'बेयरिश डॉबल टॉप' पैटर्न से मिलता है।

हमारा मानना है कि बुल्स के फिर से कंट्रोल हासिल करने के लिए करेंट लेवल से अपवार्ड मूवमेंट शुरू होना जरूरी है। हालांकि, अगर 18,600-18,650 का लेवल टूट जाता है तो हमें और गिरावट देखने को मिल सकती है और निफ्टी 18,500-18,450 की तरफ बढ़ सकता है। दूसरी तरफ 18,750 के करीब बना बेयरिश गैप अगले रेसिस्टेंस का काम करेगा। इसके बाद 18,888 रेसिस्टेंस लेवल होगा, होगा निफ्टी का ऑल-टाइम हाई है।

यह भी पढ़ें : HAL Share Price: 27 जून को होगा स्टॉक स्प्लिट पर फैसला, ये है कंपनी की योजना

ट्रेडर्स को यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि हायर टाइमफ्रेम चार्ट्स लुभावने लगते हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि आगे किसी तरह के फ्यूचर प्राइस या टाइम-वाइज करेक्शन को खरीदारी के मौके के रूप में देखा जाना चाहिए। जो ट्रेडर्स पिछले कुछ महीनों में अपवार्ड ट्रेंड के मौके का फायदा उठाने से चूक गए हैं, वे खरीदारी कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें