Hot Stocks Today: सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार 16 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, नंदिश शाह ने बताया कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड 'बेयरिश' हो गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इंडेक्स अपने 5, 11 और 20 दिनों के डेली मूविंग एवरेज (DMAs) से नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा डेली और वीकली चार्ट पर इसके RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में नेगेटिव डायवर्जेंस देखा गया है। उन्होंने कहा कि यहां से नीचे की ओर, निफ्टी के लिए 22,100-22,150 के दायरे में तत्काल सपोर्ट है। वहीं इसके टूटने पर इंडेक्स 21,880 और 21,700 के स्तर तक जा सकता है। वहीं ऊपर की ओर इंडेक्स को 22,400 से 22,500 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।