Get App

Hot Stocks: इन 3 शेयरों से फटाफट कमाई का मौका, बस कुछ हफ्तों में दे सकते हैं 14% तक रिटर्न

Hot Stocks Today: टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड 'बेयरिश' हो गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इंडेक्स अपने 5, 11 और 20 दिनों के डेली मूविंग एवरेज (DMAs) से नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा डेली और वीकली चार्ट पर इसके RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में नेगेटिव डायवर्जेंस देखा गया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 10:07 PM
Hot Stocks: इन 3 शेयरों से फटाफट कमाई का मौका, बस कुछ हफ्तों में दे सकते हैं 14% तक रिटर्न
Hot Stocks: सूर्योदय SFB का शेयर शॉर्ट-टर्म में 11 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है

Hot Stocks Today: सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार 16 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, नंदिश शाह ने बताया कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड 'बेयरिश' हो गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इंडेक्स अपने 5, 11 और 20 दिनों के डेली मूविंग एवरेज (DMAs) से नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा डेली और वीकली चार्ट पर इसके RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में नेगेटिव डायवर्जेंस देखा गया है। उन्होंने कहा कि यहां से नीचे की ओर, निफ्टी के लिए 22,100-22,150 के दायरे में तत्काल सपोर्ट है। वहीं इसके टूटने पर इंडेक्स 21,880 और 21,700 के स्तर तक जा सकता है। वहीं ऊपर की ओर इंडेक्स को 22,400 से 22,500 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

इसके साथ ही नंदिश शाह ने 3 स्टॉक्स भी सुझाए, जो अगले 3-4 हफ्तों में निवेशकों को 14 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं-

1. वा टेक वाबैग (Va Tech Wabag)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 870/910 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 735 रुपये है। अगले 3-4 हफ्तों में यह शेयर 14 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। वीकली चार्ट पर Va Tech Wabag का शेयर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है और इसका प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है। मिडकैप शेयरों में हालिया गिरावट के दौरान, स्टॉक स्टॉक ने लचीलापन दिखाया है। फिलहाल इसका कीमत 11 और 20 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें