Fibonacci रिट्रेसमेंट लेवल से 50 फीसदी बाउंस के बाद तेजी का यह मोमेंटम बना है। जून 2022 में 15,183.40 से दिसंबर 2022 में 18,887.60 के एडवान्समेंट के आधार पर इसका कैलकुलेश पहले ही कर लिया गया था। वीकली टाइमफ्रेम पर Nifty ने हायर हाई और हायर लो बनाना जारी रखा है। यह प्राइसेज के पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत देता है। डेली टाइमफ्रेम पर प्राइसेज 50 और 200 दिन ईएमए के अहम मूविंग एवरेज (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बने हुए हैं। इससे लेटेस्ट प्राइस स्विंग को सपोर्ट मिला है।