हफ्ते के पहले कारोबारी दिन खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा। निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक करीब आधा परसेंट टूटे। लेकिन शुरुआती गिरावट से मिडकैप में रिकवरी देखने को मिली। ये इंडेक्स हरे निशान में आ गया। फार्मा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में लगातार पांचवें दिन रौनक नजर आ रही है। वहीं विंडफॉल टैक्स घटने से ONGC ने 5 परसेंट की छलांग लगाई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने से INDIAN OIL का शेयर भी दौड़ा।