Get App

Hot Stocks: शार्ट टर्म में Granules India और DLF में मिल सकता है 7% का रिटर्न, जानें कमाई की रणनीति

खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से बाजार का मूड बिगड़ा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक करीब आधा परसेंट टूट गये। लेकिन शुरुआती कारोबार में दिखी गिरावट से मिडकैप में रिकवरी आई

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 10:42 AM
Hot Stocks: शार्ट टर्म में Granules India और DLF में मिल सकता है 7% का रिटर्न, जानें कमाई की रणनीति
Granules India पर समीत चव्हाण ने कहा कि 30 सितंबर को जबरदस्त उछाल के साथ यह स्टॉक पिछले हफ्ते इस सेक्टर में रैंक आउटपरफॉर्मर रहा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा। निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक करीब आधा परसेंट टूटे। लेकिन शुरुआती गिरावट से मिडकैप में रिकवरी देखने को मिली। ये इंडेक्स हरे निशान में आ गया। फार्मा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में लगातार पांचवें दिन रौनक नजर आ रही है। वहीं विंडफॉल टैक्स घटने से ONGC ने 5 परसेंट की छलांग लगाई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने से INDIAN OIL का शेयर भी दौड़ा।

आज के लिए Angel One के समीत चव्हाण ने दो स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इन दोनों में खरीदारी करने से अगले 2 से 3 हफ्तों में 5 से 7 प्रतिशत के रिटर्न कमाने को मिल सकते हैं।

Granules India: Buy | LTP: Rs 345.35 | Stop-Loss: Rs 325 | Target: Rs 370 | Return: 7 percent

पिछले दो-तीन कारोबारी सत्रों से पूरा फार्मा सेक्टर अच्छे रुझान दिखा रहा है। 30 सितंबर को जबरदस्त उछाल के साथ, यह स्टॉक पिछले हफ्ते इस सेक्टर में रैंक आउटपरफॉर्मर रहा था। स्टॉक कुछ समय के लिए एक कंसोलिडेशन फेज में था। इसमें पिछले कारोबारी सत्र में बड़े पैमाने पर वॉल्यूम के साथ निर्णायक ब्रेकआउट देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें