Get App

Hot Stocks: युनाइटेड स्पिरिट्स, एक्सिस बैंक पर 2-3 हफ्तों में मिलेगा जोरदार रिटर्न और एक्सपर्ट से जानें निफ्टी पर ट्रेडिंग राय

पिछले हफ्ते बैंकिंग इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहा जबकि इस रैली में 'एक्सिस बैंक' के शेयर ने प्रमुख रूप से योगदान दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 11:34 AM
Hot Stocks: युनाइटेड स्पिरिट्स, एक्सिस बैंक पर 2-3 हफ्तों में मिलेगा जोरदार रिटर्न और एक्सपर्ट से जानें निफ्टी पर ट्रेडिंग राय
निफ्टी में 17,400 पर अहम सपोर्ट देखने को मिल रहा है। यदि निफ्टी को इसके नीचे खिसकता है तो बाजार में गिरावट को और आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि उन्हें शुक्रवार के करेक्शन से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि उपरोक्त स्थितियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। इसके साथ ही जब तक बाजार इस उथल-पुथल से स्थिर न हो जाए तब तक बाजार में आक्रामक तरीके से ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए।

Angel One के समीत चव्हाण ने कहा कि जहां तक ​​सपोर्ट का सवाल है, 17,400 हमें अहम सपोर्ट देखने को मिल रहा है। जिस क्षण हम निफ्टी को इसके नीचे खिसकते हुए देखेंगे, हम बाजार में गिरावट को और आगे बढ़ते हुए देख सकते हैं। दूसरी तरफ अगर निफ्टी को वापस ऊपर जाना है, तो उसे क्लोजिंग आधार पर शुक्रवार के 17,820 के उच्च स्तर से आगे निकलने की जरूरत है। इसलिए यदि 17,650 - 17,750 की तरफ कोई भी मामूली उछाल आने पर लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल जाना चाहिए।

सेक्टोरल इंडेक्स पर बात करें तो बैंक निफ्टी एक दिलचस्प मोड़ पर दिख रहा है। उम्मीद है यह आने वाले हफ्ते में और ऊंचाई दिखायेगा ।

इन दो शेयरों में अगले 2-3 हफ्तों में अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें