Get App

Hot Stocks: ये तीन शेयर 2-3 हफ्ते में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत, हरगिज न चूके नजर

बैंक निफ्टी के लिए 39200-39300 के एरिया में रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर बैंक निफ्टी यह बाधा तोड़कर ऊपर बढ़ने में कामयाब रहता है तो फिर आगे हमें इसमें 39500-39600 का स्तर देखने को मिल सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 4:45 PM
Hot Stocks: ये तीन शेयर 2-3 हफ्ते में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत, हरगिज न चूके नजर
लिबर्टी शूज में 327 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 434 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें

कल के कारोबार में निफ्टी 257 अंक गिरकर 16983 पर बंद हुआ था। 17050 का पिछले दिन का लो तोड़ते हुए निफ्टी डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न (Bearish Engulfing pattern) बनाता नजर आया था। अब निफ्टी के लिए 16975 का स्तर काफी अहम नजर आ रहा है क्योंकि यह इसके 200 –day SMA के आसपास स्थित है। अगर निफ्टी इस लेवल को संभालने में कामयाब नहीं होता है तो फिर उसके लिए अगला सपोर्ट 16800-16700 पर दिख रहा है। जो कि इसका 100 DMA भी है। ऊपर की तरफ अब निफ्टी के लिए 17450 पर पहली बाधा है। इसके बाद अगली बड़ी बाधा 17600 पर नजर आ रही है।

वहीं बैंक निफ्टी के लिए 39200-39300 के एरिया में रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर बैंक निफ्टी यह बाधा तोड़कर ऊपर बढ़ने में कामयाब रहता है तो फिर आगे हमें इसमें 39500-39600 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 38500 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। अगर यह सपोर्ट भी टूट जाता है तो नियर टर्म में इसके लिए 37930 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

Trade Spotlight: कमजोर बाजार में भी कल इन शेयरों ने किया कमाल, जानिए क्या आगे भी जारी रहेगी ये तेजी

अब भारतीय बाजार में वनिदेशी संस्थागत निवेशक काफी बड़ा रोल निभाएंगे। FII भारी बिकवाली करते नजर आ रहे हैं। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच भारतीय बाजार को सपोर्ट देते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बाजार की दिशा तय करने में ग्लोबल संकेतों और करेंसी मार्केट की दशा में भी बड़ी भूमिका निभाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें