कल के कारोबार में निफ्टी 257 अंक गिरकर 16983 पर बंद हुआ था। 17050 का पिछले दिन का लो तोड़ते हुए निफ्टी डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न (Bearish Engulfing pattern) बनाता नजर आया था। अब निफ्टी के लिए 16975 का स्तर काफी अहम नजर आ रहा है क्योंकि यह इसके 200 –day SMA के आसपास स्थित है। अगर निफ्टी इस लेवल को संभालने में कामयाब नहीं होता है तो फिर उसके लिए अगला सपोर्ट 16800-16700 पर दिख रहा है। जो कि इसका 100 DMA भी है। ऊपर की तरफ अब निफ्टी के लिए 17450 पर पहली बाधा है। इसके बाद अगली बड़ी बाधा 17600 पर नजर आ रही है।
