Nifty में 26 जुलाई को पूरे दिन सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा। इसकी वजह यह थी कि इनवेस्टर्स को फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट पर फैसले का इंतजार था। उम्मीद के मुताबिक, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट्स एक-चौथाई फीसदी यानी बढ़ा दिए हैं। अब यह 5.25-5.5 की टारगेट रेंज में पहुंच गया है। निफ्टी को उसके 9-डे EMA पर सपोर्ट मिला। डेली चार्ट ने डाउनवॉर्ड कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट का संकेत दिया है। यह डाउनवॉर्ड मोमेंटम का संकेत है। RSI ने बेयरिश क्रॉसओवर के साथ इस सेंटिमेंट को कनफर्म किया है। निफ्टी के लिए अब 19,700 सपोर्ट लेवल होगा। इसे 19,900-20,000 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। ये ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स के लिए अहम रेफरेंश प्वाइंट्स होंगे।