Market trend : बाजार की आगे दिशा और दिशा पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी पिछले हफ्ते रेंजबाउंड कारोबार से बाहर निकलकर तेज उछाल दिखाई और 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,600 अंक से ऊपर बंद हुआ। इससे भी बड़ी बात यह है कि इसमें सितंबर 2024 के बाद की हाइएस्ट वीकली क्लोजिंग देखने को मिली। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि ये ब्रेकआउट केवल सिम्बोलिक न होकर स्ट्रक्चरल था। वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है,जो मोमेंटम में मजबूती और नए सिरे से खरीदारी आने का संकेत है।