Get App

Hot Stocks : जुलाई सीरीज में निफ्टी में 26100 का स्तर मुमकिन, इन दो शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Stock market : Nifty में सितंबर 2024 के बाद की हाइएस्ट वीकली क्लोजिंग देखने को मिली। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि ये ब्रेकआउट केवल सिम्बोलिक न होकर स्ट्रक्चरल था। वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है,जो मोमेंटम में मजबूती और नए सिरे से खरीदारी आने का संकेत है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 10:37 AM
Hot Stocks : जुलाई सीरीज में निफ्टी में 26100 का स्तर मुमकिन, इन दो शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई
पिछले 18 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई महीने में अक्सर निफ्टी के लिए पॉजिटिव रुझान देखने को मिला है। 14 मौकों पर, इंडेक्स ने 4.60 फीसदी की औसत बढ़त के साथ पॉजिटिव क्लोजिंग की है

Market trend : बाजार की आगे दिशा और दिशा पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी पिछले हफ्ते रेंजबाउंड कारोबार से बाहर निकलकर तेज उछाल दिखाई और 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,600 अंक से ऊपर बंद हुआ। इससे भी बड़ी बात यह है कि इसमें सितंबर 2024 के बाद की हाइएस्ट वीकली क्लोजिंग देखने को मिली। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि ये ब्रेकआउट केवल सिम्बोलिक न होकर स्ट्रक्चरल था। वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है,जो मोमेंटम में मजबूती और नए सिरे से खरीदारी आने का संकेत है।

यह ब्रेकआउट फाइनेंशियल, प्राइवेट बैंक, तेल और गैस, इंफ्रा और ऑटो जैसे शेयरों में आई तेजी के दम पर आया है। इनमें से कई सेक्टरों में अपने खुद के ब्रेकआउट पैटर्न भी देखने को मिले है। मजबूत टेक्निकल इंडीकेटरों और सेक्टोरल भागीदारी के दम पर निफ्टी में आने वाले हफ्तों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25,800 छू सकता है। इसके बाद यह 26,100 तक पहुंच सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 25,400-25,350 के जोन में तत्काल सपोर्ट है।

ऐतिहासिक रूप से जुलाई महीने में इक्विटी बाजारों का प्रदर्शन कैसा रहा है और क्या आपको जुलाई 2025 में भी इसी तरह का रुझान रहने की उम्मीद है?

इस पर सुदीप ने कहा कि पिछले 18 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई महीने में अक्सर निफ्टी के लिए पॉजिटिव रुझान देखने को मिला है। 14 मौकों पर, इंडेक्स ने 4.60 फीसदी की औसत बढ़त के साथ पॉजिटिव क्लोजिंग की है। जबकि केवल 4 मौकों पर, यह 2.37 फीसदी की औसत गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ है। जुलाई सीरीज में निफ्टी का औसत रिटर्न 3.05 फीसदी रहा है। निफ्टी इंडेक्स में पिछले 18 सालो में जुलाई में 7.20 फीसदी की औसत वोलैटिलिटी प्रदर्शित की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें