Get App

Hot Stocks : ओरिएंट सीमेंट, Suprajit Engineering और महिंद्रा हॉलीडेज में शॉर्ट टर्म में 14% तक प्रॉफिट कमाने का मौका

निफ्टी का प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह 20, 50, 100 और 200 -डे EMA के ऊपर टिका हुआ है। इसके अलावा 14-वीक RSI और 10-वीक MFI जैसे वीकली मोमेंटम रीडिंग्स राइजिंग मोड में बने हुए हैं। ये अभी ओवरबॉट टेरीटरी में नहीं है। हमारा मानना है कि इसमें अपट्रेंड जारी रहेगा

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 11, 2023 पर 10:25 AM
Hot Stocks : ओरिएंट सीमेंट, Suprajit Engineering और महिंद्रा हॉलीडेज में शॉर्ट टर्म में 14% तक प्रॉफिट कमाने का मौका
डेरिवेटिव साइड में हमने 19,200-19,300 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है। यह 19,201 ks इसके 11-डे EMA के करीब है। इसलिए गिरावट में 19,200-19,300 को नेक्स्ट सपोर्ट लेवल माना जा सकता है।

Nifty में 10 जुलाई को खुलने के बाद ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। यह पूरे दिन सीमति दायरे में बना रहा। आखिर में यह 24 प्वाइंट्स चढ़कर 19,356 पर बंद हुआ। यह डेली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता आ रहा है। निफ्टी का प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह 20, 50, 100 और 200 -डे EMA के ऊपर टिका हुआ है। इसके अलावा 14-वीक RSI और 10-वीक MFI जैसे वीकली मोमेंटम रीडिंग्स राइजिंग मोड में बने हुए हैं। ये अभी ओवरबॉट टेरीटरी में नहीं है। हमारा मानना है कि इसमें अपट्रेंड जारी रहेगा।

डेरिवेटिव साइड में हमने 19,200-19,300 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है। यह 19,201 ks इसके 11-डे EMA के करीब है। इसलिए गिरावट में 19,200-19,300 को नेक्स्ट सपोर्ट लेवल माना जा सकता है। निफ्टी ने वीकली चार्ट पर बेयरिश शॉटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। पिछले हफ्ते का हाई 19,523 है, जो इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस हो सकता है। 19,523 के लेवल को पार करने के बाद निफ्टी आने वाले हफ्तों में 19,700-19,900 के नेक्स्ट रेसिस्टेंस की तरफ बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें : टाटा कम्युनिकेशंस 99.3 करोड़ रुपये में ओएसएसई फ्रांस में शेष 41.9% हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण

ट्रेडर्स को क्लोजिंग बेसिस पर निफ्टी में 19,200 का ट्रेलिंग स्टॉपलॉस लगाते हुए लॉन्ग बनाए रखने की सलाह है। मार्च के अपने निचले स्तर से निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 23 फीसदी और 27 फीसदी चढ़ चुके हैं। डेली चार्ट पर Nifty Midcap और Nifty Smallcap सूचकांकों में निगेटिव डायवर्जेंस देखने को मिला है। हालाांकि, NSE500 के ऐसे शेयर जो 200 DMA के ऊपर हैं, अब 78 फीसदी से ज्यादा हो चुके हैं, जिसे ओवरबॉट कहा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें