Nifty में 10 जुलाई को खुलने के बाद ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। यह पूरे दिन सीमति दायरे में बना रहा। आखिर में यह 24 प्वाइंट्स चढ़कर 19,356 पर बंद हुआ। यह डेली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता आ रहा है। निफ्टी का प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह 20, 50, 100 और 200 -डे EMA के ऊपर टिका हुआ है। इसके अलावा 14-वीक RSI और 10-वीक MFI जैसे वीकली मोमेंटम रीडिंग्स राइजिंग मोड में बने हुए हैं। ये अभी ओवरबॉट टेरीटरी में नहीं है। हमारा मानना है कि इसमें अपट्रेंड जारी रहेगा।