Nifty मंथली चार्ट पर लाइफ-हाई लेवल से कप एंड हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट के ऊपर बना हुआ है। यह इंडेक्स में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट पर निफ्टी अप्रैल 2023 से ही लगातार हायर-टॉप-हायर-बॉटम पैटर्न बनाता आ रहा है। डेली टाइमफ्रेम पर इंडेक्स बीते 8 दिन से रिकॉर्ड हाई लेवल पर 19,300-19,567 की रेंज में ऊपर-नीचे कर रहा है। यह प्राइमरी अपट्रेंड में शॉर्ट टर्म रुकावट का संकेत है। हमने देखा है कि इस साल अप्रैल से Nifty लगातार 13-डे EMA के सपोर्ट लेवल को रेस्पेक्ट दे रहा है। यह भी प्राइमरी बुलिश ट्रेंड में मजबूती का संकेत है।