Get App

Hot Stocks : पॉलिसीबाजार, KIMS और RBL Bank के शेयरों में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 21% तक कमाई

वीकली चार्ट पर निफ्टी अप्रैल 2023 से ही लगातार हायर-टॉप-हायर-बॉटम पैटर्न बनाता आ रहा है। डेली टाइमफ्रेम पर इंडेक्स बीते 8 दिन से रिकॉर्ड हाई लेवल पर 19,300-19,567 की रेंज में ऊपर-नीचे कर रहा है। यह प्राइमरी अपट्रेंड में शॉर्ट टर्म रुकावट का संकेत है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 14, 2023 पर 8:15 PM
Hot Stocks : पॉलिसीबाजार, KIMS और RBL Bank के शेयरों में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 21% तक कमाई
मोमेंटम इंडिकेटर RSI डेली, वीकली और मंथली सहित सभी टाइम फ्रेम पर 65 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। इससे निफ्टी में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम का पता चलता है। Nifty के लिए ओवरऑल ट्रेंड्स पॉजिटिव दिख रहा है। हमें आने वाले दिनों में पहले इसके 19,800 और उसके बाद 20,060 लेवल की तरफ बढ़ने की उम्मीद है।

Nifty मंथली चार्ट पर लाइफ-हाई लेवल से कप एंड हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट के ऊपर बना हुआ है। यह इंडेक्स में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट पर निफ्टी अप्रैल 2023 से ही लगातार हायर-टॉप-हायर-बॉटम पैटर्न बनाता आ रहा है। डेली टाइमफ्रेम पर इंडेक्स बीते 8 दिन से रिकॉर्ड हाई लेवल पर 19,300-19,567 की रेंज में ऊपर-नीचे कर रहा है। यह प्राइमरी अपट्रेंड में शॉर्ट टर्म रुकावट का संकेत है। हमने देखा है कि इस साल अप्रैल से Nifty लगातार 13-डे EMA के सपोर्ट लेवल को रेस्पेक्ट दे रहा है। यह भी प्राइमरी बुलिश ट्रेंड में मजबूती का संकेत है।

मोमेंटम इंडिकेटर RSI डेली, वीकली और मंथली सहित सभी टाइम फ्रेम पर 65 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। इससे निफ्टी में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम का पता चलता है। Nifty के लिए ओवरऑल ट्रेंड्स पॉजिटिव दिख रहा है। हमें आने वाले दिनों में पहले इसके 19,800 और उसके बाद 20,060 लेवल की तरफ बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : इस स्मॉलकैप मल्टीबैगर ने दो साल में दिया 3200% रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट के लिए तैयार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें