Hot Stocks Today : Nifty की चाल कुछ पहेली जैसी लग रही है। इसने 19,230 के करीब स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बनाया है। लोअर लेवल्स पर निफ्टी में खरीदारी में दिलचस्पी दिख रहा है। यह अपने 50-डे EMA (19,289) के करीब बना हुआ है। हालांकि, डेली चार्ट बताता है कि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) गिर रहा है। यह 50 के नीचे बना हुआ है। यह नियर टर्म में बुलिश मोमेंटम कमजोर पड़ने का संकेत दे रहा है। स्ट्रक्चर की बात करें तो 19,230 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट दिख रहा है। इस लेवल के टूटने पर 18,887 पर सपोर्ट दिखेगा। तेजी की स्थिति में 19,645 पर रेसिस्टेंस है। यह पिछले तीन हफ्तों का पीक रहा है। इस लेवल को पार करने के बाद 19,991 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। यह निफ्टी का ऑल-टाइम हाई लेवल है।