Hot Stocks Today : Nifty में 9 अगस्त को फिर से बुलिश मोमेंटम के मजबूत संकेत दिखे। इससे पिछले लो लेवल से सूचकांक में तेज रिकवरी आई। निफ्टी 19,640 के अहम रेसिस्टेंस जोन के करीब मंडरा रहा है। यह इसके 20-DMA के आसपास है। 19,700 लेवल से ऊपर निर्णायक ब्रेक न सिर्फ हालिया डाउनट्रेंड से रिवर्सल का संकेत होगा बल्कि इससे आगे अपवार्ड मूवमेंट का रास्ता भी खुल जाएगा। इसमें निफ्टी 20,000 की तरफ बढ़ेगा। Bank Nifty बुल्स और बेयर्स के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है। खासकर मार्केट को RBI की मॉनेटरी पॉलिसी का इंतजार है। इसके आने के बाद ही बाजार किसी दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाएगा।