Get App

Hot Stocks Today : महिंद्रा हॉलीडेज, RITES और कोफोर्ज के शेयरों में शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई

Hot Stocks Today : निफ्टी 19,640 के अहम रेसिस्टेंस जोन के करीब मंडरा रहा है। यह इसके 20-DMA के आसपास है। 19,700 लेवल से ऊपर निर्णायक ब्रेक न सिर्फ हालिया डाउनट्रेंड से रिवर्सल का संकेत होगा बल्कि इससे आगे अपवार्ड मूवमेंट का रास्ता भी खुल जाएगा। इसमें निफ्टी 20,000 की तरफ बढ़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2023 पर 9:45 AM
Hot Stocks Today  : महिंद्रा हॉलीडेज, RITES और कोफोर्ज के शेयरों में शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई
Hot Stocks Today : Bank Nifty के लिए 44,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसे 45,150 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इस लेवल से ऊपर या नीचे जाने पर ही इसकी दिशा के बारे में संकेत मिलेंगे।

Hot Stocks Today : Nifty में 9 अगस्त को फिर से बुलिश मोमेंटम के मजबूत संकेत दिखे। इससे पिछले लो लेवल से सूचकांक में तेज रिकवरी आई। निफ्टी 19,640 के अहम रेसिस्टेंस जोन के करीब मंडरा रहा है। यह इसके 20-DMA के आसपास है। 19,700 लेवल से ऊपर निर्णायक ब्रेक न सिर्फ हालिया डाउनट्रेंड से रिवर्सल का संकेत होगा बल्कि इससे आगे अपवार्ड मूवमेंट का रास्ता भी खुल जाएगा। इसमें निफ्टी 20,000 की तरफ बढ़ेगा। Bank Nifty बुल्स और बेयर्स के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है। खासकर मार्केट को RBI की मॉनेटरी पॉलिसी का इंतजार है। इसके आने के बाद ही बाजार किसी दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाएगा।

Bank Nifty के लिए 44,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसे 45,150 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इस लेवल से ऊपर या नीचे जाने पर ही इसकी दिशा के बारे में संकेत मिलेंगे।

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि मौजूदा माहौल में कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

Coforge

सब समाचार

+ और भी पढ़ें