Hot Stocks Today: Nifty बीते हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव के बाद 0.33 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, प्राइस रेंज में कोई बड़ा बदलाव नहीं है, क्योंकि निफ्टी में कोई बड़ा मूवमेंट देखने को नहीं मिला। 21,680 का 20 DEMA अहम साबित हुआ, क्योंकि इसने मार्केट को सहारा दिया। इससे यह भी संकेत मिला कि बाजार पर बुल्स की पकड़ आसानी से ढीली पड़ने नहीं जा रही है। 12 फरवरी से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए 21,500 सपोर्ट लेवल होगा। बुल्स के लिए 21,900-22,000 बड़ा चैलेंज होगा। इस लेवल को पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 22,100 पर मिलेगा। इस रेसिस्टेंस को पार कर जाने के बाद मार्केट में तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है। इसलिए ट्रेडर्स को इस लेवल को ध्यान में रख कर पॉजिशंस लेने की सलाह है। पिछले कुछ समय में बाजार पर वैश्विक संकेतों का असर दिख रहा है। इस ट्रेंड के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।