Get App

Hot Stocks Today : सनफ्लैग आयरन, Elecon Engineering और DB Corp में शॉर्ट टर्म में 16% तक कमाई हो सकती है

Hot Stocks Today : अपवॉर्ड मोमेंटम के लिए निफ्टी का 19,825 का लेवल पार करना जरूरी है। एक बार इस लेवल को पार कर जाने के बाद इसके 19,950-20,000 की रेंज की तरफ बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है। अगर यह अपने 19,600 के अपने 20-DMA के नीचे फिसल जाता है तो गिरावट के बाद यह 19,300-18,888 तक जा सकता है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 8:46 PM
Hot Stocks Today : सनफ्लैग आयरन, Elecon Engineering और DB Corp में शॉर्ट टर्म में 16% तक कमाई हो सकती है
Hot Stocks Today : Bank Nifty भी अपने 20-DMA के लिए रेस्पेक्ट दिखा रहा है। 45,800-46,200 की रेंज अभी सप्लाई जोन का काम कर रही है। इस रेंज से ब्रेक के बाद शॉर्ट-कवरिंग शुरू हो सकती है, जिससे बैंक निफ्टी 46,500-47,000 के जोन की तरफ बढ़ सकता है।

Hot Stocks Today : Nifty ने हाल में अपने 20-DMA (डे मूविंग एवरेज) का रेस्पेक्ट किया है। यह इसमें स्ट्रेंथ का संकेत है। हालांकि, अपवॉर्ड मोमेंटम के लिए निफ्टी का 19,825 का लेवल पार करना जरूरी है। एक बार इस लेवल को पार कर जाने के बाद इसके 19,950-20,000 की रेंज की तरफ बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है। अगर यह अपने 19,600 के अपने 20-DMA के नीचे फिसल जाता है तो गिरावट के बाद यह 19,300-18,888 तक जा सकता है। इसी तरह Bank Nifty भी अपने 20-DMA के लिए रेस्पेक्ट दिखा रहा है। 45,800-46,200 की रेंज अभी सप्लाई जोन का काम कर रही है। इस रेंज से ब्रेक के बाद शॉर्ट-कवरिंग शुरू हो सकती है, जिससे बैंक निफ्टी 46,500-47,000 के जोन की तरफ बढ़ सकता है। गिरावट की स्थिति में इसके 45,400 से नीचे जाने के बाद प्रॉफिट-बुकिंग दिख सकती है, जिससे यह 44,500 तक जा सकता है।

मार्केट के मूवमेंट पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की खरीदारी का असर पड़ेगा। हालांकि, मार्केट में छोटे-बड़े शेयरों का प्रदर्शन अच्छा बना हुआ है। अलग-अलग शेयरों के मूवमेंट पर अर्निंग्स सीजन का असर दिख सकता है।

यह भी पढ़ें : Dividend Stocks: हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देगी यह सरकारी कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें