Hot Stocks Today : Nifty बीते हफ्ते 19,300 रुपये से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इससे एक हफ्ते पहले के मुकाबले यह एक फीसदी की गिरावट है। हालांकि, गिरावट (करेक्शन) बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह निफ्टी पिछले लगातार 4 हफ्तों से कमजोरी के साथ (निगेटिव) बंद हुआ है। यह एक दायरे में दिख रहा है। जब तक मार्केट पर असर डालने वाली कोई बड़ी खबर नहीं आती है निफ्टी के सीमित दायरे में बने रहने की उम्मीद है। हालांकि, स्ट्रक्चर अभी भी ठीक है। लोअर लेवल पर अगर खरीदारी आती है तो हमें आश्चर्य नहीं करना चाहिए। निफ्टी के 19,370-19,400 के लेवल को पार करने के बाद ही इसमें तेजी देखने को मिलेगी। इस तेजी में यह 19,550-19,650 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है।