Get App

Hot Stocks Today : रेलटेल कॉर्प और Ugro Capital के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई

Hot Stocks Today : Nifty बीते हफ्ते एक फीसदी गिरावट के बाद भी 19,500 के अहम जोन को बनाए रखने में कामयाब रहा। वैश्विक स्तर पर जब तक अनिश्चितता बनी हुई है, मार्केट की दिशा अस्पष्ट रह सकती है। टेक्निकल चार्ट पर इसकी झलक दिख रही है। 19,490-19,450 का बुलिश गैप अगला सपोर्ट लेवल है। इसके टूटने के बाद 19,400 पर सपोर्ट मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2023 पर 8:44 AM
Hot Stocks Today : रेलटेल कॉर्प और Ugro Capital के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई
जियोपॉलिटिकल तस्वीर को देखते हुए यह सावधानी बरतने का समय है। बाजार ऊपर बताइ गए किसी भी दिशा में जा सकता है।

Hot Stocks Today : बीते हफ्ते Nifty में लगातार दो हफ्ते रिकवरी के बाद थोड़ी गिरावट आई। एक फीसदी गिरावट के बाद यह 19,500 के अहम जोन को बनाए रखने में कामयाब रहा। वैश्विक स्तर पर जब तक अनिश्चितता बनी हुई है, मार्केट की दिशा अस्पष्ट रह सकती है। टेक्निकल चार्ट पर इसकी झलक दिख रही है। जहां तक मार्केट के लेवल का संबंध है तो 19,490-19,450 का बुलिश गैप अगला सपोर्ट लेवल है। इसके टूटने के बाद 19,400 पर सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, किसी ब्रेकडाउन की स्थिति में ऊपर बताए गए नजरिया का महत्व नहीं रह गया है। इससे हाल में बना 19,333 का लो लेवल सपोर्ट बन जाएगा। तेजी की स्थिति में 19,700-,19,750 रेसिस्टेंस लेवल हो सकता है। इस लेवल को पार करने के बाद अगला रेस्सिटेंस 19,850-19,880 पर मिलेगा। जियोपॉलिटिकल तस्वीर को देखते हुए यह सावधानी बरतने का समय है। बाजार ऊपर बताइ गए किसी भी दिशा में जा सकता है। ऐसे में सबसे जरूरी है जियोपॉलिटिकल डेवलपमेंट्स पर नजर बनाए रखना।

Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृषन का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

यह भी पढ़ें : Dividend Stock : रेलवे कंपनी डिविडेंड पर जल्द लेगी फैसला, दो साल में 227% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Railtel Corporation of India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें