Hot Stocks Today : Nifty में 23 अक्टूबर को लगातार चौथे सेशन गिरावट आई। यह 261 प्वाइंट्स यानी 1.34 फीसदी गिरकर 19,282 पर बंद हुआ। ग्लोबल स्टॉक मार्केट्स में गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल है। 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड 2007 के बाद पहली बार 5 फीसदी पर पहुंच गई है। इसकी वजह इनवेस्टर्स का डर है। उन्हें इजरायल-हमास लड़ाई के मध्य-पूर्व की बड़ी लड़ाई में बदल जाने की आशंका है। 23 अक्टूबर को चढ़ने वाले स्टॉक्स के मुकाबले गिरने वाले स्टॉक्स की संख्या ज्यादा थी।