Get App

Hot Stocks Today : रेलटेल कॉर्प, Hind Copper और India Cements के स्टॉक्स में 17 फीसदी तक कमाई का मौका

Hot Stocks Today : निफ्टी में अब 5,10, 20, 50,100 और 200 DEMA के ऊपर ट्रेड हो रहा है। यह सभी ट्राइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। Nifty Midcap 100 इंडेक्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। मार्केट के करेंट अपट्रेंड में RSI, DMI और MACD जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स स्ट्रेंथ दिखा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2023 पर 1:13 PM
Hot Stocks Today : रेलटेल कॉर्प, Hind Copper और India Cements के स्टॉक्स में 17 फीसदी तक कमाई का मौका
NSE500 के करीब 85 फीसदी स्टॉक्स में उनके 200 DMA से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इससे मार्केट के मजबूत सेंटिमेंट का पता चलता है। आने वाले दिनों में मार्केट में तेजी का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है।

Hot Stocks Today : Nifty में पिछले 4 से ज्यादा हफ्तों से तेजी है। क्लोजिंग बेसिस पर यह 19,875 के पिछले टॉप रेसिस्टेंस को पार कर गया है। पिछले कई ट्रेडिंग सेशन में इसे इसके 5-डे EMA के करीब सपोर्ट मिला, जो 19,816 का लेवल है। निफ्टी में अब 5,10, 20, 50,100 और 200 DEMA के ऊपर ट्रेड हो रहा है। यह सभी ट्राइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। Nifty Midcap 100 इंडेक्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। मार्केट के करेंट अपट्रेंड में RSI, DMI और MACD जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स स्ट्रेंथ दिखा रहे हैं। NSE500 के करीब 85 फीसदी स्टॉक्स में उनके 200 DMA से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इससे मार्केट के मजबूत सेंटिमेंट का पता चलता है। आने वाले दिनों में मार्केट में तेजी का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। ऐसे में निफ्टी के जल्द 20,222 के ऑल-टाइम हाई को पार कर जाने की उम्मीद है। गिरावट की स्थिति में 19,600 एक स्ट्रॉन्ग सपोर्ट लेवल होगा।

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :

यह भी पढ़ें : Bitcoin से आखिर इतना ज्यादा नफरत क्यों करते थे Charlie Munger ?

India Cements

सब समाचार

+ और भी पढ़ें