Get App

Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में मुनाफे के लिए Berger Paints खरीदें, Bosch Futures और IndusInd Bank Futures बेचें

Hot Stocks Today : बेयर्स ने 2 अगस्त को मार्केट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। निफ्टी के 19,500 के नीचे जाने पर 19,300 के लेवल तक करेक्शन दिख सकता है। Bank Nifty का परिदृश्य भी बेयरिश दिखता है। ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ इसमें राइजिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकडाउन देखने को मिला है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 03, 2023 पर 11:09 AM
Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में मुनाफे के लिए Berger Paints खरीदें, Bosch Futures और IndusInd Bank Futures बेचें
Hot Stocks Today : बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 45,200 हो सकता है। अगर इंडेक्स इस लेवल को पार करने में कामयाब हो जाता है तो मार्केट में कुछ खरीदारी देखने को मिल सकती है। गिरावट की स्थिति में इसे 44,600-44,500 पर सपोर्ट मौजूद है।

Hot Stocks Today : बेयर्स ने 2 अगस्त को मार्केट का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया। डेली चार्ट पर Nifty में कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट दिखा। इसके बाद डेली RSI में निगेटिव डायवर्जेंस फॉर्मेशन बना। इससे कमजोरी के स्ट्रेंथ का पता चलता है। इसके अलावा निफ्टी अहम 21-EMA के नियर-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है। मार्च 2023 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। इसलिए यह करेक्शन यहां रुकने वाला नहीं है। निफ्टी के 19,500 के नीचे जाने पर 19,300 के लेवल तक करेक्शन दिख सकता है। Bank Nifty का परिदृश्य भी बेयरिश दिखता है। ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ इसमें राइजिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकडाउन देखने को मिला है।

बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 45,200 हो सगकता है। अगर इंडेक्स इस लेवल को पार करने में कामयाब हो जाता है तो मार्केट में कुछ खरीदारी देखने को मिल सकती है। गिरावट की स्थिति में इसे 44,600-44,500 पर सपोर्ट मौजूद है। अगर इंडेक्स इस सपोर्ट जोन से ऊपर बना रहता है तो कुछ खरीदारी दिख सकती है। ऐसे में इंडेक्स 45,000 की तरफ बढ़ सकता है।

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि शॉर्ट टर्म में कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित एक शेयर को खरीदने और दो के फ्यूचर्स को बेचने की सलाह दी:

Berger Paints

सब समाचार

+ और भी पढ़ें