Hot Stocks Today : बेयर्स ने 2 अगस्त को मार्केट का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया। डेली चार्ट पर Nifty में कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट दिखा। इसके बाद डेली RSI में निगेटिव डायवर्जेंस फॉर्मेशन बना। इससे कमजोरी के स्ट्रेंथ का पता चलता है। इसके अलावा निफ्टी अहम 21-EMA के नियर-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है। मार्च 2023 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। इसलिए यह करेक्शन यहां रुकने वाला नहीं है। निफ्टी के 19,500 के नीचे जाने पर 19,300 के लेवल तक करेक्शन दिख सकता है। Bank Nifty का परिदृश्य भी बेयरिश दिखता है। ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ इसमें राइजिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकडाउन देखने को मिला है।