Get App

Hot Stocks Today : पीसीबीएल, Harsha Engineers और KEC International के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में होगी अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल 19,191 और 18,888 हैं। तेजी की स्थिति में इसे 19,400-19,500 की रेंज में रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। Bank Nifty 43,900 यानी अपने करीब 100-DMA पर बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। 44,800-45,000 के सप्लाई जोन से बाहर निकलने के लिए इसमें स्ट्रेंथ की जरूरत है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 30, 2023 पर 9:51 AM
Hot Stocks Today : पीसीबीएल, Harsha Engineers और KEC International के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में होगी अच्छी कमाई
Hot Stocks Today : Nifty में पिछले 15 दिनों से 19,300 के लेवल के करीब कंसॉलिडेशन दिख रहा है।

Hot Stocks Today : Nifty  में पिछले 15 दिनों से 19,300 के लेवल के करीब कंसॉलिडेशन दिख रहा है। इस बीच, यह अपने 20 और 50-DMA के नीचे चला गया है, जिससे शॉर्ट टर्म में बेयरिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल 19,191 और 18,888 हैं। तेजी की स्थिति में इसे 19,400-19,500 की रेंज में रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। Bank Nifty 43,900 यानी अपने करीब 100-DMA पर बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। 44,800-45,000 के सप्लाई जोन से बाहर निकलने के लिए इसमें स्ट्रेंथ की जरूरत है। 100-DMA के नीचे जाने पर यह अपने 200-DMA को रिटेस्ट कर सकता है, जो 43,000 के करीब है।

Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

PCBL

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 170.20 रुपये है। इसमें 157 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 194 रुपये है। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। PCBL का स्टॉक अच्छे वॉल्यूम के साथ लंबे कंसॉलिडेशन से बाहर निकलता दिख रहा है। इसने इनवर्स हेड एंड शॉल्डर फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिखाया है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर बहुत क्लासिकल है। यह पैटर्न 184 रुपये के नेक्स्ट टारगेट का संकेत देता है। इसके 190 रुपये के लेवल को पार करने की संभावना है। MACD करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI की पॉजिशनिंग भी पॉजिटिव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें