Hot Stocks Today : Nifty में हाल का प्राइस एक्शन कुछ उलझाने वाला रहा है। 19,230 के करीब सपोर्ट तलाशने के बाद इसने लचीलापन दिखाया है। यह पिछले दो महीनों का लो लेवल भी है। सपोर्ट लेवल पर दिखे एक्शन से यह संकेत मिलता है कि निफ्टी में लो लेवल पर अच्छी डिमांड है। वीकली बेसिस पर निफ्टी ने हायर हाई हायर लो पैटर्न बनाया है। आम तौर पर इसका संबंध बुलिश ट्रेंड से होता है। इसके अलावा निफ्टी ने अपने पिछले पांच हफ्तों के हाई पर अपनी पॉजिशन बनाए रखी है। इससे भी बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट मिल रहा है। डेली चार्ट्स को देखें तो निफ्टी अपने 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर बना रहा है। इसने डाउनवॉर्ड-स्लोपिंग चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है। यह ब्रेकआउट पॉजिटिव संकेत है। यह बताता है कि निफ्टी में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव संकेत है।