Hot Stocks Today : Nifty को 20-डे DMA (डे मूविंग एवरेज) पर बड़े रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। अगर यह इस लेवल को पार करने में नाकाम रहता है तो बिकवाली की नई लहर दिख सकती है। इसमें यह 18,888 तक गिर सकता है। इस गिरावट में 19,300 और 19,191 के सपोर्ट लेवल इंटरमीडिएट रेसिस्टेंस का काम करेंगे। अगर निफ्टी अपने 20-डीएमए (19,640) से ऊपर टिके रहने में कामयाब हो जाता है तो शॉर्ट-कवरिंग की वजह से रैली दिख सकती है। इससे निफ्टी 19,800-20,000 की रेंज की तरफ बढ़ सकता है।