Hot Stocks Today: भारतीय शेयर बाजार में 5 कारोबारी दिनों के बाद मंगलवार 20 फरवरी को थोड़ी गिरावट देखी गई है। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, सीएमटी, विनय राजानी ने बताया कि निफ्टी इंडेक्स ने एक दिन पहले 22,186 का नया ऑलटाइम छुआ था। डेली चार्ट पर इंडेक्स ने कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। उन्होंने कहा कि 21,530 का हालिया स्विंग लो, निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट बन गया है और जबतक यह लेवल नहीं टूटता है, तबतक प्रत्येक गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करना चाहिए। वहीं ऊपर की ओर 22,600-22,700 का स्तर तत्काल टारगेट के तौर पर काम करेगा।