Get App

Hot Stocks: बस कुछ हफ्तों में चाहिए तगड़ा रिटर्न, तो इन 3 शेयरों पर लगाए दांव

Hot Stocks Today: निफ्टी आज 28 फरवरी को मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 22,050-22,000 के रेंज पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर इसे 22,350 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशक (FPI) इस महीने शुद्ध विक्रेता बने हुए हैं और मिडकैप में मुनाफावसूली के लिए कुछ भीड़ देखी जा रही है-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 6:34 PM
Hot Stocks: बस कुछ हफ्तों में चाहिए तगड़ा रिटर्न, तो इन 3 शेयरों पर लगाए दांव
Hot Stocks: मैक्स हेल्थकेयर का शेयर शॉर्ट-टर्म में 8% तक रिटर्न दे सकता है

Hot Stocks Today: बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी आज 28 फरवरी को शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सैमको सिक्योरिटीज (Samco Securities) के टेक्निकल एनालिस्ट, ओम मेहरा ने कहा कि निफ्टी को 22,050-22,000 के रेंज पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर इसे 22,350 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशक (FPI) इस महीने शुद्ध विक्रेता बने हुए हैं और मिडकैप में मुनाफावसूली के लिए कुछ भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिनपर दांव लगाकर शॉर्ट-टर्म में अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है-

1. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS)

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 3,400 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 3,000 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है। यह स्टॉक शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को 8 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। CAMS का स्टॉक बुलिश सॉसर पैटर्न से बाहर निकलने के बाद मजबूती से बढ़ रहा है। अहम बात यह है कि स्टॉक 20 EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बना हुआ है और 40 EMA इसे मजबूत सपोर्ट मुहैया करा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें