Hot Stocks Today: बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी आज 28 फरवरी को शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सैमको सिक्योरिटीज (Samco Securities) के टेक्निकल एनालिस्ट, ओम मेहरा ने कहा कि निफ्टी को 22,050-22,000 के रेंज पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर इसे 22,350 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशक (FPI) इस महीने शुद्ध विक्रेता बने हुए हैं और मिडकैप में मुनाफावसूली के लिए कुछ भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।