Get App

Hot Stocks | मई के शुरुआत में ही देखने को मिल सकता है एक ब्रेक आउट, शॉर्ट टर्म में ये शेयर ट्रेडरों के चेहरों पर ला सकते हैं मुस्कान

Hindalco Industries में 466 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 508 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस हफ्ते इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 4:43 PM
Hot Stocks | मई के शुरुआत में ही देखने को मिल सकता है एक ब्रेक आउट, शॉर्ट टर्म में ये शेयर ट्रेडरों के चेहरों पर ला सकते हैं मुस्कान
Coromandel International में 854 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 952 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस हफ्ते इस शेयर में 6.4 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

Sameet Chavan,ANGEL ONE

बीते हफ्ते बाजार ने कमजोर शुरुआत करते हुए कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच 16,900 के नीचे का स्तर छुआ था। हालांकि हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ ही कुछ सुधार देखने को मिला था लेकिन हताशा साफ दिख रही थी। वास्तव में 29 अप्रैल को बाजार जिस तरह से हफ्ते के ऊपरी स्तरों के आसपास दिख रहा था, स्थितियां अच्छी नजर आ रहीं थी। लेकिन कारोबारी दिन के आखिरी आधे घंटे में आई एकाएक गिरावट के चलते बाजार औंधे मुंह गिर पड़ा। पिछले कारोबारी दिन जिस तरह से बाजार टूटा वह डराने वाला था। ये एक आमतौर पर दिखने वाला करेक्शन है या ये बड़ी गिरावट का संकेत है, ये तो समय ही बताएगा। लेकिन इतना तो साफ है कि बाजार ने मई सिरीज की शुरुआत अच्छी नहीं की है।

पिछले हफ्ते के दौरान भारतीय बाजार अपने ग्लोबल पीयर्स की तुलना में कुछ मजबूत नजर आए थे। इस दौरान अधिकांश विकसित बाजारों में 5-7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, भारतीय बाजार में कमजोरी 2-3 फीसदी के दायरे में रही थी। ये भारतीय बाजार में निहित मजबूती की ओर संकेत कर रहा है। ऐसे में लगता है कि जैसे ही ग्लोबल स्थितियां सुधरेंगी भारतीय बाजार सबसे तेजी के उड़ान भरते दिखेंगे।

निफ्टी जब तक 16,900–16,800 के ऊपर है तब तक इसमें तेजी आने की पूरी संभावना है। पिछले दो हफ्तों के रेंज बाउंड कारोबार के बाद डेली टाइम फ्रेम चार्ट ट्राइएंगल पैटर्न के संकेत दे रहे हैं और भाव अपने शीर्ष बिंदु के करीब दिख रहा है। अब किसी भी तरफ ब्रेक आउट देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,400–17,450 का रेंज काफी अहम है। अगर ये बाधा टूटती है तो कई अच्छे स्टॉक इस तेजी में भागीदारी करते नजर आएंगे। वहीं अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे जाता है तो इसमें और कमजोरी आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें