Get App

निफ्टी में शॉर्ट टर्म में देखने को मिल सकता है एक पुलबैक, मेटल-कमोडिटी और शुगर शेयरों पर बनी रहे नजर

शॉर्ट टर्म में निफ्टी अब जब तक 16,800 के ऊपर बंद नहीं होता इसके दबाव में बने रहने की संभावना है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 11:09 AM
निफ्टी में शॉर्ट टर्म में देखने को मिल सकता है एक पुलबैक, मेटल-कमोडिटी और शुगर शेयरों पर बनी रहे नजर
शॉर्ट टर्म में मेटल, कमोडिटी ,शुगर और ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इन सेक्टरों से संबंधित क्वालिटी शेयरों पर नजर बनाए रखें.

Vinay Rajani,HDFC SECURITIES

07 मार्च यानी कल के कारोबार में निफ्टी में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 382.20 अंक यानी 2.35 फीसदी गिरकर 15,863.15 के स्तर पर बंद हुआ। वर्तमान में निफ्टी 18,604 के अपने ऑल टाइम हाई से करीब 15 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स पहले से ही अपने शिखर से 23 फीसदी नीचे दिख रहा है।

निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है। यह 16703 पर स्थित अपने 200-day EMA के नीचे बना हुआ है । 24 फरवरी 2022 को निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 16,800 के मल्टीप्ल बॉटम सपोर्ट के नीचे चला गया। अब ऐसा लग रहा है कि 16,800 का इसका पिछला सपोर्ट ही ऊपर की तरफ इसके लिए रजिस्टेंस बन गया है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी अब जब तक 16,800 के ऊपर बंद नहीं होता इसके दबाव में बने रहने की संभावना है।

निफ्टी के लिए 15,400-15,500 पर सपोर्ट 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें