Adani Green Energy ने 18 जनवरी के कारोबार में 3 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप पार कर लिया। आज के कारोबार में यह शेयर इंट्राडे में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1915.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। Adani Green Energy अदानी ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी है जिसने यह माइलस्टोन हासिल किया है।
