Get App

Adani Green Energy ने पार किया 3 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप,जानिए इस पर क्या है Ventura की राय

दिसंबर महीने में ब्रोकरेज फर्म Ventura ने Buy रेटिंग के साथ इस स्टॉक का कवरेज शुरु किया है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2022 पर 12:07 PM
Adani Green Energy ने पार किया 3 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप,जानिए इस पर क्या है Ventura की राय
Adani Green भारत की सबसे बड़ी रिएन्यूबल एनर्जी कंपनी है। इसका वर्तमान प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 13,990 मेगावॉट है।

Adani Green Energy ने 18 जनवरी के कारोबार में 3 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप पार कर लिया। आज के कारोबार में यह शेयर इंट्राडे में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1915.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। Adani Green Energy अदानी ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी है जिसने यह माइलस्टोन हासिल किया है।

10.02 बजे के आसपास यह स्टॉक बीएसई पर 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1883.85 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था जबकि उसी समय सेंसेक्स 214.65 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 61,094.26 पर कारोबार कर रहा था। जनवरी महीने में इस स्टॉक में अब तक 44 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

फिलहाल 11.25 बजे के आसपास यह शेयर एनएसई पर 35.10 रुपये यानी 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 1870.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। कंपनी द्वारा जारी कंपनी के दिसंबर तिमाही के प्रोविजनल कारोबारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी की एनर्जी सेल 97 फीसदी की बढ़त के साथ 2.50 अरब यूनिट रही है। जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.27 अरब यूनिट रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें