Get App

ADITYA BIRLA AMC और OMCs पर जानिये ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट, कहां लगाना है पैसा

CITI ने ADITYA BIRLA AMC पर शेयर का लक्ष्य 515 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 11:05 AM
ADITYA BIRLA AMC और OMCs पर जानिये ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट, कहां लगाना है पैसा
CLSA ने कहा है कि हाई रिफाइनिंग इंटिग्रेशन के चलते HPCL के मुकाबले उन्हें IOC और BPCL बेहतर लग रहे हैं

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CITI की ADITYA BIRLA AMC पर राय

CITI ने ADITYA BIRLA AMC पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने इस पर बाय कॉल दी है और इसके शेयर का लक्ष्य 515 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फिक्स्ड इनकम में 10.5% मार्केट शेयर के साथ ये लीडर कंपनी है। आगे कंपनी का इक्विटी सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ेगा। कंपनी को मजबूत ब्रांड और क्रॉस-सेल में ग्रोथ का फायदा मिलेगा। इसके अलावा FY23 में PE 20x रहने का अनुमान भी है। वहीं HDFC AMC के 30x P/E के मुकाबले AB AMC आकर्षक दिखाई दे रहा है।

आज यानी 23 जून 2022 को सुबह 10.55 बजे एनएसई पर ये शेयर 2.48 प्रतिशत या 9.95 अंक ऊपर 410.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 729.90 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 375 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने अब तक 406.70 का लो और 412.70 का हाई स्तर छुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें