Get App

2 साल की सुस्ती के बाद बीयर बनाने वाली कंपनियों की बल्ले-बल्ले, दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री

Bira91 craft beer बनाने वाली B9 Beverages ने बताया है कि उत्तर -पूर्व और पश्चिम भारत में स्थित उसकी उत्पादन ईकाईयां लगभग अपनी पूरी क्षमता से कारोबार कर रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 3:55 PM
2 साल की सुस्ती के बाद बीयर बनाने वाली कंपनियों की बल्ले-बल्ले, दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री
बीयर बनाने वाली कंपनियां इस सीजन में जोरदार बिक्री के लिए अपने आप तैयार कर रही हैं और अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं।

कोविड -19 महामारी के चलते पिछले 2 साल के दौरान बीयर की बिक्री में सुस्ती देखने को मिली थी। कोविड के मामलों में कमी और लॉकडाउन के हटने के साथ ही बीयर बनाने वाली कंपनियों United Breweries, B9 Beverages और DeVANS Modern Breweries की बल्ले-बल्ले हो गई है। इन कंपनियों ने बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की है।

Godfather, Kotsberg Pils और Six Fields जैसे ब्रांड की बिक्री करने वाली DeVANS Modern Breweries ने बताया है कि साल 2022 के पहले 5 महीनों में कंपनी की बिक्री कोविड पूर्व के अवधि की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा रही है।

DeVANS Modern के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेम दीवान का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 के अंत तक वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 80 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की बिक्री 80 लाख केस रह सकती है और वित्त वर्ष 2024 में यह 12 लाख केस का आंकड़ा पार कर सकती है।

इसी तरह Kingfisher और Heineken ब्रांड की बीयर बेचने वाली United Breweries का भी कहना है कि इस साल तेज गर्मी पड़ने के साथ ही हमारी बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च का महीना हमारे लिए अच्छा रहा है जिससे आगे के लिए अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें