AGS Transact Technologies listing:स्टॉक मार्केट में AGS Transact Technologies के शेयरों ने आज सुस्त शुरुआत की। एनएसई और बीएसई पर आज यह शेयर 0.9 फीसदी के मामूली प्रीमियम पर खुला। इस शेयर ने आज 176 रुपये पर अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद इंट्राडे में यह एनएसई पर 181.85 रुपये तक जाता दिखा। उसके तुरंत बाद एक बार फिर इसमें मुनाफावसूली आ गई और इसने एनएसई पर 166.10 रुपये का इंट्राडे लो बनाया। वर्तमान में यह शेयर 170 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।