Get App

AGS Transact Technologies ने बाजार में की सुस्त शुरुआत, अब आगे के लिए क्या हो निवेश रणनीति, खरीदे, बेचें या बने रहें

Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि AGS Transact का लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी अच्छा है। लंबी अवधि के निवेशक इस स्टॉक में बने रह सकते हैं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 1:04 PM
AGS Transact Technologies ने बाजार में की सुस्त शुरुआत, अब आगे के लिए क्या हो निवेश रणनीति, खरीदे, बेचें या बने रहें
GCL Securities के रवि सिंघल की भी राय है कि शॉर्ट टर्म निवेशकों को कोई बाउंस मिलने पर इस स्टॉक से निकल जाना चाहिए और दूसरे बेहतर निवेश विकल्प पर फोकस करना चाहिए।

AGS Transact Technologies listing:स्टॉक मार्केट में AGS Transact Technologies के शेयरों ने आज सुस्त शुरुआत की। एनएसई और बीएसई पर आज यह शेयर 0.9 फीसदी के मामूली प्रीमियम पर खुला। इस शेयर ने आज 176 रुपये पर अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद इंट्राडे में यह एनएसई पर 181.85 रुपये तक जाता दिखा। उसके तुरंत बाद एक बार फिर इसमें मुनाफावसूली आ गई और इसने एनएसई पर 166.10 रुपये का इंट्राडे लो बनाया। वर्तमान में यह शेयर 170 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

जानकारों की AGS Transact Technologies के शेयरधारकों को सलाह है कि अगर उनका शॉर्ट टर्म का नजरिया है तो वह इस शेयर से मुनाफावसूली करके निकल जाए। लेकिन अगर निवेश नजरिया लंबा है तो वह इस स्टॉक में बने रह सकते हैं। क्योंकि कंपनी का बिजनेस मॉडल और उसके आगे का आउटलुक काफी अच्छा है। आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी ग्रोथ की संभावना है।

Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि AGS Transact भारत की एक लीडिंग ओमनी चैनल सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। इसका नेटवर्क काफी मजबूत है। हालांकि डिजिटल पेमेंट पर सरकार के फोकस से आगे हमें कैश की उपलब्धता और उपयोग दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। यह आईपीओ 176 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो इसका इश्यू प्राइस भी था। सरकार के डिजिटलीकरण पर फोकस को देखते हुए इस शेयर से दूर रहने की सलाह है। जिन इन्वेस्टरों को आईपीओ में अलॉटमेंट मिला है उनको मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और दूसरे निवेश विकल्पों पर फोकस करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें