Top F&O Calls: सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में पीएनबी, आरईसी, एमफैसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एक्साइड, इंफो एज, वोल्टाज, आयशर मोटर्स और लॉरस लैब्स में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि गोदरेज प्रॉपर्टीज, गेल, आईजीएल, महानगर गैस और डीएलएफ के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं बंधन बैंक, वोडाफोन आइडिया, सिटी यूनियन बैंक, क्यूमिंस और जेएसपीएल के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-