Get App

Budget के पहले बाजार में मंदड़ियों का दबदबा, फरवरी सिरीज में ये 10 स्टॉक्स कराएंगे डबल डिजिट कमाई, न चूके नजर

जेबी केमिकल्स में 1,625 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1,970 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 10:30 AM
Budget के पहले बाजार में मंदड़ियों का दबदबा, फरवरी सिरीज में ये 10 स्टॉक्स कराएंगे डबल डिजिट कमाई, न चूके नजर
आईडीएफसी में 58 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 74 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

28 जनवरी को बाजार लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ। दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों के दबदबे के बीच निफ्टी पिछले करीब 3 फीसदी टूटा । यूएस फेड की तरफ से 2022 में 4 रेट हाइक के संकेत, FII की बिकवाली में तेजी और तेल की कीमतों की तेजी ने बाजार में गिरावट को गहरा दिया है। 1 फरवरी को आने वाले बजट के पहले पिछले दो हफ्तों में सेंसेक्स-निफ्टी में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 16,836 तक टूट गया,लेकिन उतार-चढ़ाव के बीच 17000 बचाए रखने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि आनेवाले दिनों में 16800 का लेवल निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर निफ्टी यूनियन बजट तक इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो आगे हमें शॉर्ट कवरिंग के चलते अच्छी रैली आती नजर आ सकती है।

टेक्निकली निफ्टी के लिए 16,800 का स्तर काफी अहम है। क्योंकि ये हालिया अपमूव का 78.6 रिट्रेसमेंट के साथ ही ट्रेंड लाइन सपोर्ट के साथ संयोग कर रहा है। पिछले कुछ कारोबार सत्रों से बाजार इस लेवल को होल्ड करने में कामयाब रहा है। इसके साथ ही ये रिकवरी करते हुए 17000 का लेवल फिर से हासिल किया है। निफ्टी के लिए जब तक ये सपोर्ट बना रहता है तब तक इसमें रिकवरी की संभावना बनी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें