Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2022 पर 9:58 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Results on January 17: आज यानी 17 जनवरी को UltraTech Cement, Angel One, HFCL, Sonata Software, Tata Steel Long Products, Tatva Chintan Pharma Chem, Advik Capital, Arfin India, Artson Engineering, Bhansali Engineering Polymers, Fineotex Chemical, Goodluck India, Hathway Cable & Datacom, KIC Metaliks, KP Energy, KPI Global Infrastructure, Maharashtra Scooters, Moschip Technologies, Poddar Pigments, Tiger Logistics (India) और Vikas EcoTech के नतीजे आयेंगे।

HDFC Bank: सालाना आधार पर बैंक का दिसंबर 2021 तिमाही में मुनाफा बढ़कर 10,342.2 करोड़ रुपये रहा जबकि दिसंबर 2020 की तिमाही में बैंक का मुनाफा 8,758.3 करोड़ रुपये था। बैक की शुद्ध ब्याज आय 16,317.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,443.48 करोड़ रुपये हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें