Get App

Buzzing Stocks: आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले ICICI Bank, Adani Ports, Wipro और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 9:33 AM
Buzzing Stocks: आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले ICICI Bank, Adani Ports, Wipro और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

INDIABULLS HSG- INDIA BULLS HOUSING में आज बड़ी ब्लॉक डील होगी। फाउंडर Sameer Ghelaut अपनी 11.9% हिस्सेदारी बेचेंगे। 1400 करोड़ के शेयर बिकेंगे । 262.35 से 267.60 के बीच सौदे संभव है।

SUN PHARM-AAmBisome Liposome के जेनरिक वर्जन को मंजूरी मिली है। US FDA से दवा को मंजूरी मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें